क़ुरान में मौजूद अम्बिया ( 25 prophet mentioned in the quran hindi )
अल्लाह सुब्हानवताला ने दुनिया में अपने अम्बिया नबी या रसूल को भेजा जो इंसानो में बेहतरीन और अल्लाह सुभानवाताला के इबादत गुज़ार थे। तकरीबन 1,24,000 या 2,24,000 अम्बिया इस दुनिया में तशरीफ़ लाये जिन्हे हर उम्मत के लिए भेजा गया । जिनमे से मुक़द्दस क़ुरान में 25 अम्बिया का जिक्र मौजूद है ।
क़ुरान की सूरह नहल आयात 16 में अल्लाह सुब्हानवताला ने फ़रमाया – हमने हर उम्मत के लिए एक नबी भेजा ।
क़ुरान में मौजूद अम्बिया का जिक्र ( list of prophets – 25 prophet mentioned in the quran hindi )
नबी आदम अलैहिस्सलाम – दुनिया में तशरीफ़ लाने वाले पहले नबी जिन्हे अल्लाह सुब्हानवताला ने इंसानो में सबसे पहले बनाया, जान डाली, क़ायनात में मौजूद हर चीज़ का इल्म अता किया और इस दुनिया में भेजा । नबी आदम अलैहिस्सलाम और अम्मा हव्वा से दुनिया में इंसानी जिंदगी आगे बढ़ी याने आप तमाम इंसानो के वालिद वालिदा हुए। नबी आदम अलैहिस्सलाम का जिक्र क़ुरान में 25 मर्तबा मौजूद है ।
नबी इदरीस अलैहिस्सलाम – नबी इदरीस अलैहिस्सलाम का जिक्र क़ुरान में 2 बार आया है । आपको बेबीलोन की सरज़मीं ( मौजूदा वक़्त में इराक ) पर भेजा गया। आप दुनिया में फैली बेईमानी और नाइंसाफी के खिलाफ जिहाद करने वाले पहले नबी थे जिन्होंने क़ाबिल के खिलाफ जंग की थी। नबी इदरीस अलैहिस्सलाम एकलौते नबी है जिनकी वफ़ात जन्नत में हुई – जन्नत के चौथे दर्जे में ।
नबी नूह अलैहिस्सलाम – नबी नूह अलैहिस्सलाम दुनिया में तशरीफ़ लाने वाले पहले रसूल भी है जिन्हे शिर्क से लोगो को रोकने के लिए याने बुतपरस्ती से रोकने के लिए दुनिया में भेजा गया । नबी नूह अलैहिस्सलाम का जिक्र क़ुरान में कुल 43 मर्तबा आया है । आपके वक़्त में ही अल्लाह सुब्हानवताला ने दुनिया में ज़लज़ले का अज़ाब नाज़िल किया और सिर्फ वो लोग और जानवर बचा लिए गए जो आपके साथ आपकी बनायीं कस्ती में सवार हुए, जो ईमान वाले थे ।
नबी हुद अलैहिस्सलाम – नबी हुद अलैहिस्सलाम को कौमे आद के लिए भेजा गया था । कौमे आद के लोग बेहद ताक़तवर और मजबूत हुआ करते थे , अल्लाह के दिए तौफे को और नबी के फरमान को न मानकर कौमे आद अज़ाब की हक़दार बनी । नबी हुद अलैहिस्सलाम अरब की सरज़मीं पर तशरीफ़ लाने वाले पहले नबी थे। जिनका जिक्र क़ुरान में 7 मर्तबा आया है । नबी हुद अलैहिस्सलाम , नबी नूह अलैहिस्सलाम के बाद की चौथी पीढ़ी में तशरीफ़ लाये , उस कौम के नबी हुए जो नूह अलैहिस्सलाम की उम्मत में आये अज़ाब से खबरदार थी फिर भी नबी हुद अलैहिस्सलाम की नबूवत और रब पर ईमान न लाये ।
नबी सालेह अलैहिस्सलाम – नबी सालेह अलैहिस्सलाम को कौमे सामूद के लिए भेजा गया था । जब आपकी कौम के लोगो ने आपकी नबूवत से इंकार किया और मौजजे से नबूवत साबित करने करने को कहा , तो नबी सालेह अलैहिस्सलाम की दुआ के असर से अल्लाह सुभानवताला ने पहाड़ के अंदर से से जन्नती उठनी को भेजा था । मुक़द्दस क़ुरान में 9 मर्तबा आपका नाम मौजूद है ।
नबी इब्राहिम अलैहिस्सलाम – नबी इब्राहिम अलैहिस्सलाम को अल्लाह सुब्हानवताला ने पूरी एक उम्मत के बराबर पुकारा है । आप अकेले अल्लाह की राह में अड़े रहे और कई इम्तहानों से गुजरे ।अपने वालिद और जानने वालो के खिलाफ खड़े होना हो या फिर नमरूद की आग का सामना , या फिर आपकी औलाद नबी इस्माइल अलैहिस्सलाम की क़ुरबानी का इम्तेहान , हर मर्तबा नबी इब्राहिम अलैहिस्सलाम सिर्फ और सिर्फ अपने ईमान पर मुक़म्मल तरीके से खड़े रहे , यहां तक की फ़रिश्तो की मदद लेने से भी इंकार किया और फ़रमाया मेरा रब हर मामले का निपटारा करने वाला है । नबी इब्राहिम अलैहिस्सलाम को सरज़मीने उर ( मौजूदा वक़्त में इराक और उस वक़्त बेबीलोन का इलाक़ा ) में भेजा गया। यहूदी , ईसाई और मुसलमान आप की नबूवत पर ईमान रखते है । खाना ए काबा की तामीर आपने और आपके बेटे नबी इस्माइल अलैहिस्सलाम ने की जो अल्लाह सुब्हानवताला का दुनिया में मौजूद पहला घर है । मुक़द्दस क़ुरान में अल्लाह सुब्हानवताला ने आपके नाम को 69 मर्तबा पुकारा है ।
नबी लुत अलैहिस्सलाम – नबी लुत अलैहिस्सलाम का नाम ए मुबारक, क़ुरान ए पाक में 27 बार आया है । आप नबी इब्राहिम अलैहिस्सलाम के भतीजे थे जिन्हे सदूम और आमूरा के लोगो के लिए भेजा गया , जहां के लोग उस गुनाह में शामिल थे जो रब ने बेहद न पसंद फ़रमाया है – मर्द का मर्द और औरतो का दूसरी औरतों से रिश्ता । लुत अलैहिस्सलाम की कौम जब पैगाम ए नबी से फिर गयी तो अल्लाह सुब्हानवताला के हुकुम से उस क़ौम पर आग के गोले बरसाए गए और फिर ज़मीन को उन पर पलट दिया गया।
नबी इस्माइल अलैहिस्सलाम – नबी इस्माइल अलैहिस्सलाम को सरज़मीं ए मक्का में नबी बनाकर भेजा गया । आपके वालिद नबी इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने आपको और आपकी वालिदा हज़रते हाज़रा को मक्का की सरज़मींन में लाकर छोड़ दिया था जो आगे चलकर आपकी इबादतगाह बनी । आबे ज़मज़म का नाज़िल होना , आपके वक़्त में हुआ मौजजा था , आपके वालिद के साथ मिलकर आपने काबा की तामीर को मुक़म्मल किया और इसकी हिफाज़त की । सरदार ए अम्बिया सल्लाहु अलय्हि वसल्लम आपकी ही पीढ़ी में तशरीफ़ लाये । नबी इस्माइल अलैहिस्सलाम का नाम ए मुबारक, क़ुरान में कुल 12 बार मौजूद है ।
नबी इस्हाक़ अलैहिस्सलाम – नबी इस्हाक़ अलैहिस्सलाम, नबी इब्राहिम अलैहिस्सलाम के दूसरे बेटे है जिनकी वालिदा हज़रते साराह थी । नबी इस्हाक़ अलैहिस्सलाम की पीढ़ी में कई नबी आये और नबी ईसा अलैहिस्सलाम तक तमाम अम्बिया आपकी औलादो में से हुए । नबी इस्हाक़ अलैहिस्सलाम का नाम मुबारक, क़ुरान में 17 मर्तबा आया है ।
नबी याक़ूब अलैहिस्सलाम – नबी याकूब अलैहिस्सलाम ऐसे नबी है जिनके वालिद, दादा , और औलाद भी नबी हुए। याने नबी इस्हाक़ अलैहिस्सलाम आपके वालिद , नबी इब्राहिम अलैहिस्सलाम आपके दादा , और नबी युसूफ अलैहिस्सलाम आपके बेटे जिन्हे अल्लाह सुब्हानवताला ने नबूवत अता की । नबी याकूब अलैहिस्सलाम का दूसरा नाम इस्राइल था जिनकी औलादो को बनी इस्राइल पुकारा गया। आपका मुबारक नाम , मुक़द्दस क़ुरान में 16 मर्तबा आया है ।
नबी युसूफ अलैहिस्सलाम – नबी युसूफ अलैहिस्सलाम की मुबारक ज़िन्दगी बेहद मुश्किलों और तकलीफो के साथ गुज़री और जिसके असल में अल्लाह सुब्हानवताला ने आपको मिश्र की बादशाहत अता की । अल्लाह सुब्हानवताला ने आपके बचपन में ही आपको ख्वाब के ज़रिये आपके आगे के सफर का इल्म अता किया था। नबी युसूफ अलैहिस्सलाम का जिक्र क़ुरान में 27 मर्तबा नाम के साथ मौजूद है ।
नबी अय्यूब अलैहिस्सलाम – नबी अय्यूब अलैहिस्सलाम ऐसे नबी हुए जिनकी आजमाइश बेहद सख्त थी , हसीं ज़िन्दगी के बाद दौलत शोहरत का छिन जाना, 18 साल तक ऐसी बीमारी की, जिस्म की हड्डिया बहार दिखने लगी , लोगो ने आपकी हालत देखकर नबी होने पर शक किया, कुछ न होने पर भी आप हर हाल में अल्लाह सुब्हानवताला का शुक्र अदा करते रहे। शैतान आपके शुक्र ए इलाही से बेहद परेशां होता और जतन करता पर आप हर हाल में सिर्फ शुक्र ए इलाही अदा करते , अल्लाह सुब्हानवताला को आपका और आपकी बीवी का ये अंदाज़ बेहद पसंद आया और रब ने आपका जिक्र उस किताब में किया जिसे ताकयामत तक के लिए नाज़िल किया गया है । क़ुरान में कुल 4 बार आपका नाम ए मुबारक मौजूद है ।
नबी शोएब अलैहिस्सलाम – नबी शोएब अलैहिस्सलाम अरब की सरज़मीं में नबी बनाकर भेजे गए जिनकी उम्मत पेड़ो की इबादत करती थी , नबी शोएब अलैहिस्सलाम का जिक्र ए इलाही का अंदाज़ बेहद आला था। आपका नाम क़ुरान ए पाक में कुल 9 बार आया है ।
नबी मूसा अलैहिस्सलाम – नबी मूसा अलैहिस्सलाम का जिक्र क़ुरआन में बाकी अम्बिया के मुक़ाबले सबसे ज्यादा बार मौजूद है , कुल 136 मर्तबा अल्लाह सुब्हानवताला ने मुक़द्दस क़ुरआन में आपका नाम शामिल किया है । नबी मूसा अलैहिस्सलाम ने बनी इस्राइल को फिरोन के कब्ज़े बाहर निकला , समुन्दर के 2 टुकड़े का मौजजा हो या हज़ारो जादूगरों से मुक़ाबला, जन्नती खाना हो या रेगिस्तान में 40 साल का सफर , ऐसे कई वाक़्यात है जिनमे नबी मूसा अलैहिस्सलाम ने बनी इस्राइल की सरदारी की । अल्लाह सुब्हानवताला ने आपसे कलाम किया और आप पर तौरेत किताब नाज़िल की ।
नबी हारुन अलैहिस्सलाम – नबी हारुन अलैहिस्सलाम, नबी मूसा अलैहिस्सलाम के भाई थे जिन्हे अल्लाह सुब्हानवताला ने मूसा अलैहिस्सलाम की दुआ के बाद नबूवत अता की । आपके बोलने और जिक्र ए इलाही का तरीका बेहद शानदार था। नबी मूसा अलैहिस्सलाम के साथ हर कदम पर आप बनी इस्राइल को फिरोन से आज़ाद कराने में और सफर में मदद करते रहे । सुनहरी गाय की इबादत का वाक़्या आपके सामने हुआ, जिसका जिक्र क़ुरान में मौजूद है । अल्लाह सुब्हानवताला ने 20 मर्तबा आपका नाम ए मुबारक क़ुरान में शामिल किया है ।
नबी ज़ुलकिफ्ल अलैहिस्सलाम – नबी ज़ुलकिफ्ल अलैहिस्सलाम का जिक्र क़ुरान में 2 बार नाम के साथ आता है। और इससे ज्यादा तफ्सील के साथ आपके बारे में और कोई इल्म मौजूद नहीं।
नबी दावूद अलैहिस्सलाम – नबी दावूद अलैहिस्सलाम को बनी इस्राइल के लिए नबी बनाकर भेजा गया । जेरुसलम आपकी इबादत गाह बना। आप बेहद इबादत गुज़ार नबी थे जिनकी आवाज़ इतनी खूबसूरत थी की जब आप तिलावत करते तो परिंदे आपके आस पास जमा हो जाया करते । अल्लाह सुब्हानवताला ने आप पर आसमानी किताब ज़बूर नाज़िल की । लोहे को हाथ से पिघलाने और उससे जंगी सामान बनाने का मौजजा अल्लाह ने आपको अता किया और इसके साथ ही बादशाहत भी अता की। नबी सुलेमान अलैहिस्सलाम आपके बेटे है । आपका जिक्र क़ुरान में 16 बार नाम के साथ मौजूद है ।
नबी सुलेमान अलैहिस्सलाम – नबी सुलेमान अलैहिस्सलाम, नबी दावूद अलैहिस्सलाम के बेटे है जिनका जिक्र क़ुरान में कुल 17 बार मौजूद है । अल्लाह सुब्हानवताला ने आपको जेरुसलम की सरज़मीं पर बनी इस्राइल का नबी बनाकर भेजा और बादशाहत अता की । अल्लाह सुब्हानवताला ने आपको बेहद नियामतों से नवाज़ा, हवा और जिन्न को काबू करने की ताक़त , जानवरो से बात करने का तौफा अता किया । मीलो लम्बा सफर आप पल में तय कर लेते , जिन्नात आपके हुकुम की तामील करते और दुनिया की बेहतरीन हुकूमत का हाकिम बनाया जो इससे पहले न कभी हुई और क़यामत के दिन तक और कोई ऐसी हुकूमत नहीं होगी ।
नबी इल्यास अलैहिस्सलाम – नबी इल्यास अलैहिस्सलाम का नाम क़ुरआन में 2 मर्तबा आया है सूरह अल अनाम और सूरह अस सफ्फात में । आपको अल्लाह सुब्हानवताला ने बनी इस्राइल कौम के लिए नबी बनाकर भेजा ।
नबी अलयसा अलैहिस्सलाम – नबी अलयसा अलैहिस्सलाम का जिक्र कुरआन में 2 मर्तबा मौजूद है। बनी इस्राइल कौम के लिए आपको नबी बनाकर भेजा गया। आपका जिक्र सूरह अल अनाम और सूरह साद में मौजूद है ।
नबी यूनुस अलैहिस्सलाम – नबी यूनुस अलैहिस्सलाम को अल्लाह सुब्हानवताला ने निनवह की सरज़मीं पर नबी बनाकर भेजा। अल्लाह सुब्हानवताला ने आपको मछली के पेट में भी जिन्दा रखा और वापस आपकी उम्मत तक पहुंचाया , आपकी वापसी के बाद उम्मत के हर शक़्स को आपकी नबूवत पर यकीन हो गया। आप एकलौते नबी हुए जिनकी पूरी उम्मत ने आपकी नबूवत और रब पर ईमान लाया था। क़ुरान में 4 बार आपका नाम ( जिक्र ) मौजूद है ।
नबी ज़करिया अलैहिस्सलाम – नबी ज़करिया अलैहिस्सलाम को अल्लाह सुब्हानवताला ने जेरुसलम की मुक़द्दस सरज़मीं पर बनी इस्राइल के लिए नबी बनाकर भेजा। हज़रते मरयम आपकी हिफाज़त में अल्लाह की इबादत करती और आपसे दीन सीखती थी । आपकी औलाद मुबारक हज़रते यहया अलैहिस्सलाम भी नबी हुए । क़ुरान में कुल 7 बार आपका नाम ( जिक्र ) मौजूद है ।
नबी यहया अलैहिस्सलाम – नबी यहया अलैहिस्सलाम, नबी ज़करिया अलैहिस्सलाम के बेटे है जिनका मुबारक नाम अल्लाह सुब्हानवताला ने अता किया । इबादत गुज़ार और इन्साफ पसंद नबी जिनकी हया और इबादत को अल्लाह सुब्हानवताला बेहद पसंद किया । क़ुरान में कुल 5 बार आपका नाम ( जिक्र ) मौजूद है ।
नबी ईसा अलैहिस्सलाम – नबी ईसा अलैहिस्सलाम, बनी इस्राइल के लिए भेजे गए नबी थे जिन्हे अल्लाह सुब्हानवताला ने कई मौजुजो की ताक़त से नवाज़ा । आप “उलूल अज़्म” 5 अम्बिया में से एक है जिनकी बेहद आजमाइश हुई और रब ने बुलंदी से नवाज़ा।आपकी पैदाइश कुन की ताक़त से हुई याने बिना वालिद के आप हज़रते मरयम के घर तशरीफ़ लाये और इसके साथ ही नबूवत का सिलसिला बनी इस्राइल से छीन लिया गया। अल्लाह सुब्हानवताला ने आपको बनी इस्राइल का नबी बनाया उनके बीच भेजा पर बनी इस्राइल में से किसी को भी आपका वालिद नहीं बनाया । क़ुरान में कुल 25 बार आपका नाम ( जिक्र ) मौजूद है ।
मुहम्मद सल्लाहो अलय्हि वसल्लम – रसूलुल्लाह सल्लाहो अलय्हि वसल्लम तमाम अम्बिया के सरदार और आखिरी नबी है जिन्हे अल्लाह सुब्हानवताला ने तमाम जहान का नबी बनाकर भेजा और न सिर्फ आपके वक़्त के लोगो के लिए बल्कि क़यामत तक आने वाले लोगो के लिए आपको नबी बनाकर भेजा गया । अल्लाह सुब्हानवताला ने आपको दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजा और आप पर मुक़द्दस क़ुरआन नाज़िल किया । हश्र के दिन तमाम इंसान आपके पीछे होंगे और जन्नत में सबसे पहले आप दाखिल होंगे । आपकी हर अदा अल्लाह सुब्हानवताला को बेहद पसंद है। इसलिए जिसने सुन्नत ए रसूल अदा किया अल्लाह सुब्हानवताला ने उसके भी दर्जे बुलंद किये है । रसूलुल्लाह सल्लाहो अलय्हि वसल्लम को अल्लाह सुब्हानवताला ने क़ुरान में सिर्फ 4 बार मुहम्मद कहकर पुकारा है और एक मर्तबा आपका नाम अहमद क़ुरान में मौजूद है । इसके अलावा जब भी अल्लाह सुब्हानवताला ने आपको पुकारा , या नबी , या रसूल कहकर पुकारा है ।
जज़ाकल्लाह खैर।
होम पेज – https://islamicknowledgehindi.com/
हमारे यूट्यूब पेज को चेक करें ( DoFollow ) – https://www.youtube.com/@DaastanByJafar
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT__PRESENT__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT__PRESENT__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT