7 जन्नतो के नाम ( 7 Levels Of Heaven In Islam Hindi )
जन्नत क्या है? ( 7 Levels Of Heaven In Islam Hindi )
दीन ए इस्लाम में जन्नत ख़ुशी के बाग़ है जहां नेक इंसानो को ( मोमिनो को ) उनके आमाल का अजर याने इनाम दिया जायेगा । इस दुनिया में इंसान अगर रब के हुकुम के मुताबिक रहेगा और अपनी ज़िन्दगी पाक तरीके से, इबादत करते हुए गुज़रेगा तो उसके लिए मौत के बाद इनाम ही इनाम है । ऐसा इनाम जिसके बारे में कोई शक़्स न तो गुमान कर सकता है और न ही सोच सकता है ।
हज़रते अबू हुरैरह रदिअल्लहु ताला अन्हु से रिवायत है –
रसूलुल्लाह सल्लाहु अलय्हि वसल्लम फरमाते है – जन्नत के सौ दर्जे है । जिसे रब ने अपने बन्दों के लिए अता किया है । तुम जब कभी अपने रब से कुछ मानगो तो , जन्नतुल फिरदौस मानगो क्यूंकि जन्नतुल फिरदौस सबसे अज़ीम और बेहतर है । – Sahih al-Bukhari 2790
दीन ए इस्लाम में 7 जन्नतो के दर्जे को अफ़ज़ल कहा गया है ।
जन्नत अल अदन ( 7 Levels Of Heaven In Islam Hindi )
जन्नतुल अदन का मतलब है हमेशा रहने की जगह । जब गुनहगार मुस्लमान अपने गुनाहो की सजा पूरी करेगा तब उनको जन्नत अल अदन में दाखिल किया जायेगा । अल्लाह सुब्हानवताला उन्हें माफ़ कर जन्नत में दाखिला देंगे , जो उन लोगो की बहुत बड़ी कामयाबी है। क़ुरान की सूरह तौबह में इसका इल्म मौजूद है । जन्नत अल अदन के नीचे बहने वाली नहरों में वह तमाम चीज़े मौजूद होंगी, जिनकी उन्हें ख्वाहिशात है।
जन्नतुल नईम ( 7 Levels Of Heaven In Islam Hindi )
नईम का मतलब है खुश हाल पुरअमन जिंदगी , दौलत या नियामतों में जीना । अल्लाह सुब्हानवताला ने सूरह यूनुस में जन्नतुल नईम का इल्म अता किया है । जो लोग ईमान लाये और अपनी ज़िन्दगी में नेक अमल करते रहे , ऐसे लोगो को जन्नतुल नईम में दाखिल किया जायेगा, ऐसे महलो में जिसके नीचे जन्नती नहरे बह रही होंगी।
जन्नतुल मावा ( 7 Levels Of Heaven In Islam Hindi )
जन्नतुल मावा शहीदो और मोमिनो के लिए पीतल से बानी ऐसी जन्नत है जिसके मायने है आरामगाह या पनाहगाह । सूरह नज़्म में इसका इल्म मौजूद है । जन्नतुल मावा सिदरतुल मुंतहा के पास मौजूद है जिसे सफर ए मिराज के वक़्त रसूलुल्लाह सल्लाहु अलय्हि वसल्लम ने दो बार देखा था ।
दार उल खुल्द ( 7 Levels Of Heaven In Islam Hindi )
खुल्द का मतलब है हमेशा के लिए जिन्दा रहना, जो इनाम है जन्नतुल खुल्द में आने वाले मोमिनो के लिए । ऐसा बाग़ जहां कभी भी मौत नहीं आएगी । जन्नतुल खुल्द में उन मोमिनो को दाखिल किया जायेगा जिन्होंने अपनी पूरी ज़िन्दगी परहेज़गारी में गुज़ारी याने अल्लाह सुब्हानवताला के हुकुम के मुताबिक गुज़ारी और ऐसा करते हुए उन्हें होने वाली तकलीफो का इनाम जन्नतुल खुल्द में अता किया जायेगा।
दार उल मक़ाम ( 7 Levels Of Heaven In Islam Hindi )
दार उल मक़ाम याने हमेशा रहने की जगह – मेहफ़ूज़ जगह । क़ुरान की सूरह फ़ातिर में इस जन्नत का जिक्र एक मेहफ़ूज़ जगह के तौर पर किया गया है जहां तमाम परेशानी , तकलीफें और थकावटें ख़त्म हो जाएँगी ।
दार उस सलाम ( 7 Levels Of Heaven In Islam Hindi )
दार उस सलाम का मतलब है अमन और सलामती का घर । खैर का घर । सूरह यूनुस में अल्लाह सुब्हानवताला ने इसका इल्म अता किया । अल्लाह दार उस सलाम की तरफ सलामती के घर की तरफ उनलोगो को बुलाता है जिन्हे उसने सीधे रास्ते की तरफ चलने की हिदायत अता की । सूरह अल अनाम में अल्लाह सुब्हानवताला ने दार उस सलाम को ऐसी जगह पुकारा है जहां रब अपने बन्दों को हिफाज़त में रखता है , जहां रब उनका मददगार है।
जन्नतुल फिरदौस ( 7 Levels Of Heaven In Islam Hindi )
फिरदौस का मतलब है ऐसा बाग़ जहां हर तरह के पेड़ है । जहां अंगुरु की बेले हर तरफ बाग़ में मौजूद है । ये जन्नत के सबसे अफ़ज़ल और बेहतरीन दर्जा है ।रसूलुल्लाह सल्लाहु अलय्हि वसल्लम फ़रमाया – तुम जब कभी अपने रब से कुछ मानगो तो , जन्नतुल फिरदौस मानगो क्यूंकि जन्नतुल फिरदौस सबसे अज़ीम और बेहतर है ।
जज़ाकल्लाह खैर। अल्लाह सुब्हानवताला इस कोशिश में हुई छोटी बड़ी गलती को माफ़ करे – आमीन ।
होम पेज – https://islamicknowledgehindi.com/
हमारे यूट्यूब पेज को चेक करें ( DoFollow ) – https://www.youtube.com/@DaastanByJafar
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT