रियाजुल जन्नाह ( riyazul jannah in hindi )
रियाजुल जन्नाह ( riyazul jannah in hindi )
मस्जिद ए नबवी में रसूलुल्लाह सल्लाहो अलय्हि वसल्लम के मुक़द्दस चैंबर और मिम्बर के बीच की जगह को रियाजुल जन्नाह कहते है। यानी जन्नती बाग़। आज मस्जिद ए नबवी के इस बेहद खास एरिया में हरे रंग का कालींन बिछा हुआ है जिस हिस्से को रौदाह भी कहते है।
हज़रते अबू हुरैरा रदिअल्लाहु ताला अन्हु से रिवायत है : रसूलुल्लाह सल्लाहो अलय्हि वसल्लम ने फ़रमाया – मेरे घर और मेरे मिम्बर के बीच जन्नती बागो में से एक बाग़ है। और मेरा मिम्बर मेरे फव्वारे ( अल कौसर ) पर है।
रियाजुल जन्नाह का एरिया तकरीबन 22 मीटर लम्बा और 15 मीटर चौड़ा है जिसका एक हिस्सा रसूलुल्लाह सल्लाहो अलय्हि वसल्लम के मुक़द्दस चैंबर के अंदर है।
रियाजुल जन्नाह में मौजूद मुबारक 8 खम्भे ( Pillars of the Prophet’s Mosque at riyazul jannah in Hindi )
रियाजुल जन्नाह में 8 मुबारक और बेहद खास खम्भे मौजूद है जिनकी दास्ताँ अलग अलग वजह से खास है और ये 8 खम्भे मस्जिद ए नबवी के बाकि खम्बो से अलग है। ये खम्भे एक छोटे से हिस्से में, पुराने वक़्त से, नबी की मस्जिद का हिस्सा है।
तमाम खम्बे रसूलुल्लाह सल्लाहु अलय्हि वसल्लम के वक़्त से लेकर आज तक उसी जगह मौजूद है जैसे ये पहली मर्तबा बनाये गए थे। आज इनमे से 6 खम्भे मक़सूरह के बहार की तरफ और 2 के अंदर की तरफ मौजूद है। मुक़द्दस चैंबर के चारो ओर सुनहरी रेलिंग के अंदर 3 खम्भे शामिल है ओर उस तरफ है जहां लोग रसूलुल्लाह सल्लाहु अलय्हि वसल्लम पर सलाम भेजने आते है।
1. उस्तुवानाह हन्नाना ( Ustuwaanah Hannanah at riyazul jannah )
2. उस्तुवाना सरीर ( Ustuwaanah Sareer at riyazul jannah )
3. उस्तुवाना तौबा ( Ustuwaanah Tawbah at riyazul jannah )
4. उस्तुवानह आयशा ( रदिअल्लहु ताला अन्हा) ( Ustuwaanah Aisha RA at riyazul jannah )
5. उस्तुवानाह अली ( रदिअल्लहु ताला अन्हु ) ( Ustuwaanah Ali RA at riyazul jannah )
6. उस्तुवानाह वुफूड ( Ustuwaanah Wufood )
7. उस्तुवानाह जिब्राइल ( Ustuwaanah Jibraeel )
8. उस्तुवाना तहाज्जुद ( Ustuwaanah Tahajjud )
रियाजुल जन्नाह में मौजूद मुबारक 8 खम्भे के बारे में डिटेल में पढ़ने के लिए इस पेज को विजिट करें। जज़ाकल्लाह खैर ।
मस्जिद ए नबवी में मौजूद मुबारक 8 खम्भे ( Pillars of the Prophet’s Mosque in Hindi )
होम पेज – https://islamicknowledgehindi.com/
हमारे यूट्यूब पेज को चेक करें ( DoFollow ) – https://www.youtube.com/@DaastanByJafar