खाना ए काबा के अंदर क्या है ? ( What is inside the kaaba)
खाना ए काबा के अंदर के इंटीरियर को खिलाफत और फिर बादशाही के वक़्त से कई बार बदला गया । ताकि खाना ए काबा के अंदरूनी हिस्से और इसकी मुक़द्दस तारीख को मेहफ़ूज़ रखा जा सके। पिछली मर्तबा सन 1996 में खाना ए काबा के अंदर की मरम्मत करवाई गयी थी।
काबा के अंदर के हिस्से का कुल एरिया तकरीबन 180 स्क्वायर मीटर है। बाहर की तरफ से खाना ए काबा के 4 किनारे है, जबकि इसमें अंदर की तरफ 4 से ज्यादा किनारे मौजूद है। खाना ए काबा में अंदर जाने का सिर्फ एक रास्ता है “ बाब अर रहमाह ” जो की ज़मींन से तकरीबन 7 फ़ीट ऊपर है।
खाना ए काबा के अंदर मौजूद खम्भे ( 3 Wooden Pillars inside the kaaba )
खाना ए काबा के अंदर लकड़ी से बने 3 खम्भे मौजूद है, जो की काबा की छत की मजबूती के लिए लगाए गए है। हर खम्भे को एक बैलेंस्ड चौकोर लकड़ी के बेस के ऊपर लगाया गया है। इन खम्भों को बनाने के लिए सबसे मजबूत लकड़ी का इस्तेमाल किया गया था। सहाबा ए रसूल ” अब्दुल्लाह बिन ज़ुबैर रदिअल्लहु ताला अन्हु ” ने इन्हे काबा में लगवाया था, जो की तकरीबन 1350 साल या उससे ज्यादा पुराने है।
काबा के अंदर मौजूद दरवाजा ( Bab Al Tawbah inside the kaaba )
खाना ए काबा के अंदर जाने पर सीधे हाथ की तरफ, सोने से बना हुआ बाब अल तौबह दरवाजा मौजूद है। जिस दरवाजे से होकर खाना ए काबा में मौजूद 2 छतों पर जाया जाता है। बाब अल तौबह के बगल में अल मालिक खालिद बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद के वक़्त में ( 1978 CE) , करवाई गयी मरम्मत की जानकारी चस्पा है।
खाना ए काबा के अंदर रखे चिराग ( Lamp objects inside the kaaba )
खाना ए काबा के अंदर , सोने चांदी और ताम्बे से बने , कुछ चिराग और लालटेन मौजूद है। जो एक रोड के सहारे , काबा के अंदर लटके हुए है। ये तमाम सामान , इस्लामी खलीफा बादशाह और सुल्तानों ने काबा में रखे थे, जिनमे क़ुरान की आयतें लिखी हुए है।
खाना ए काबा का फर्श और दीवारें ( Floor & Walls inside the kaaba )
खाना ए काबा का फर्श सफ़ेद मार्बल और चुना पत्थर से बना हुआ है। जिसके किनारे खूबसूरत हरे और रंगीन मार्बल से सजाये गए है। काबा की दीवारों का ऊपरी हिस्सा और छत के अंदर के हिस्से में खास गाढ़े हरे रंग के रेशमी कपडे को लगाया गया है, जिसमे सोने से क़ुरान की आयतें एम्ब्रॉइड की गई है। काबा में दाखिल होने पर सामने की दीवार पर 5 और बाब अल रहमाह से लगी दीवार पर 3 तख्ती लगी हुए है जिन्हे खिलाफत और हुकूमत के वक़्त की गयी मरम्मत के बाद लगाया गया था।
जगह जहां नबी ने नमाज़ अदा की – खाना ए काबा के अंदर जाने पर सामने की तरफ फर्श पर मुबारक सफ़ेद मुसल्लाह मौजूद है । जहां सरदार ए अम्बिया रसूलुल्लाह सल्लाहो अलय्हि वसल्लम ने नमाज़ अदा की थी।
काबा में रखी मेज ( Cupboard inside the kaaba )
खाना ए काबा में एक छोटी सफ़ेद मेज या अलमारी रखी हुई है जिसमे हुकूमती तौफे , खुश्बू का सामान , इत्र वगैरह रखा हुआ है।
खाना ए काबा के अंदर मौजूद सीढ़ी ( straircase inside the kaaba)
खाना ए काबा के अंदर मौजूद बाब ए तौबह दरवाजे से एल्युमीनियम की एक सीढ़ी लगी हुई है जो सन 77 से पहले लकड़ी की बनी हुई थी। इसमें कुल 50 पायदान है। जिनसे काबा की पहली और दूसरी छत पर जाया जा सकता है।
खाना ए काबा के अंदर मौजूद छत ( 2 roof inside the kaaba )
खाना ए काबा को 2 छतों के साथ तामीर किया गया है। दोनों छतों के बीच तकरीबन 1 मीटर की खाली जगह है और काबा के अंदर बाब ए तौबह दरवाजे से ही , दोनों छतो पर जाने का रास्ता दिया गया है। खाना ए काबा की छत में अंदर की तरफ से सागौन की मजबूत लकड़ी के 49 टुकड़ो को पूरी छत पर लगाया गया है। जिन्हे पिछली मर्तबा 1996 में बर्मा के जंगलो से लायी हुई सागौन की लकड़ी से बदला गया था।
जज़ाकल्लाह खैर।
होम पेज – https://islamicknowledgehindi.com/
हमारे यूट्यूब पेज को चेक करें ( DoFollow ) – https://www.youtube.com/@DaastanByJafar
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT