खाना ए काबा की छत ( Roof of the kaaba )
नबी इब्राहिम अलैहिस्सलाम के वक़्त तामीर किये गए खाना ए काबा में छत नहीं थी। रसूलुल्लाह सल्लाहो ताला अलय्हि वसल्लम के ऐलान ए नबूवत से 5 साल पहले , जब आपकी उम्र मुबारक तकरीबन 35 साल थी, सन 605 CE में क़ुरैश कबीले ने खाना ए काबा की फिर से तामीर करवाई और साथ ही काबा की दीवारों को ऊँचा कर उस के ऊपर छत को भी बनाने का काम किया।
काबा में छत क्यों बनायीं गयी ( Why Roof of the Kaaba was installed by Quraysh )
खाना ए काबा अरब कबीलो के लिए एक मुक़द्दस जगह के तौर पर मशहूर था। लोग काबा के अंदर आते और अपना कीमती सामान रख देते, ये सोच कर की काबा एक मुक़द्दस जगह है जहां चोरी होने की कोई गुंजाईश नहीं। पर गुज़रते वक़्त में लूट की वारदाते होने लगी और काबा के अंदर सामान रखना मुश्किल हो गया। वादी में मौजूद होने की वजह से, काबा के आस पास पानी भर जाता जिससे काबा की नीव और दीवारों का काफी नुकसान हो चुका था।
बारिश और लूट से बचाने के लिए काबा की छत को बनाने का फैसला हुआ। साथ ही छत से पानी को निकालने के लिए लकड़ी से बना मिज़ाब ए रहमत लगाया गया।
खाना ए काबा में मौजूद 2 छत ( 2 Roof of the Kaaba )
खाना ए काबा के ऊपरी हिस्से को मजबूत करने के लिए, 2 छत बनायीं गयी जिनके बीच में तकरीबन 1 मीटर की दूरी है। दोनों छतो में जाने का रास्ता, खाना ए काबा के अंदर से है।
खाना ए काबा की छत पर जाने का रास्ता ( Internal Door of Kaaba to visit Roof of the Kaaba )
बाब अल तौबह खाना ए काबा के अंदर मौजूद सोने से बना दरवाजा है। जिसमे से होकर, पहली छत के अंदर के हिस्से में और काबा के ऊपर तक जाया जा सकता है। बाब अल तौबह दरवाजे से लगी सीढ़ी आज अलुमिनियम से बानी है जो की सनं 1977 से पहले लकड़ी की हुआ करती थी। इनमे कुल 50 पायदान ( स्टेप्स ) है।
खाना ए काबा की छत कैसी है ( details about roof of the Kaaba )
खाना ए काबा की छत के चारो तरफ एक रोड लगी हुए है। जिससे किस्वा को बांधा जाता है। छत से पानी निकालने के लिए मिज़ाब ए रहमत का रास्ता और सीढ़ियों से ऊपर आने की जगह है।
खाना ए काबा की मरम्मत ( Repairs to the roof of the Kaaba )
सन 1957 में खाना ए काबा की मरम्मत करवाई गयी थी। जिसके लिए खाना ए काबा को पूरी तरह से लकड़ी के परदे से ढक दिया गया था, हज्रे अस्वद को छोड़ कर। ताकि हाजी लोग तवाफ़ पूरा कर हज और उमराह को मुक़म्मल कर सके। उस वक़्त अरब में किंग सोउद की हुकूमत थी। काबा की छत को बनाने के लिए बर्मा के जंगलो से सबसे मजबूत सागौन की लकड़ी लायी गयी थी ताकि छत को बारिश और धूप में भी मजबूती मिले।
जज़ाकल्लाह खैर ।
होम पेज – https://islamicknowledgehindi.com/
हमारे यूट्यूब पेज को चेक करें ( DoFollow ) – https://www.youtube.com/@DaastanByJafar
Very informative
Jazakallah khair 🤲