तवाफ़ में इस्तिलाम क्या है ? ( Istilam hajar aswad Hindi )
तवाफ़ इ काबा के दौरान हजरे अस्वद को हाथ रख कर चूमना या दूर से बोसा देना इस्तिलाम है जो की सुन्नत ए रसूल है और तवाफ़ ए काबा का हिस्सा भी। जिसे तवाफ़ ए काबा के हर चक्कर के शुरुआत और आखिर में किया जाता है ।
इस्तिलाम कैसे किया जाता है ? ( how to Istilam hajar aswad Hindi )
इस्तिलाम पूरा करने का तरीका या हज़रे अस्वद को बोसा देने का तरीका –
- हज़रे अस्वद पर अपने दोनों हाथो को रख कर और उनके बीच अपने चेहरे को रखा जाता है
- दुआ पढ़े – बिस्मिल्लाही वल्लाहु अकबर ( بِسْمِ اللّٰهِ وَاللّٰهُ أَكْبَرُ )
- फिर हजरे अस्वद को 3 बार बिना आवाज़ के बोसा दे।
नोट – अगर हजरे अस्वद को पास से छूना मुमकिन न हो तो अदब का ख्याल रखे , और इस्तिलाम को दूर से पूरा करें।
दूर से इस्तिलाम पूरा करने का तरीका ( how to Istilam hajar aswad Hindi – Istilaam from a Distance)
अगर हज़रे अस्वद के पास पहुंचना मुमकिन न हो तो इस हालात में भी इस्तिलाम पूरा किया जा सकता है। इसका तरीका –
- हजरे अस्वद की तरफ चेहरा करके , अपने हाथो को ऊपर उठाना
- हथेलियों को हज़रे अस्वद की तरफ करके जैसे की हाथ हज़रे अस्वद के ऊपर रखा हो
- दुआ पढ़े – बिस्मिल्लाही वल्लाहु अकबर ( بِسْمِ اللّٰهِ وَاللّٰهُ أَكْبَرُ )
- फिर अपने हाथ को 3 बार बिना आवाज़ के बोसा दे।
जज़ाकल्लाह खैर।
होम पेज – https://islamicknowledgehindi.com/
हमारे यूट्यूब पेज को चेक करें ( DoFollow ) – https://www.youtube.com/@DaastanByJafar