ख़ुत्बा अल हजाह – जुमे का अरबी खुत्बा ( Powerful Khutbatul Hajah Juma khutba Hindi )

ख़ुत्बा अल हजाह क्या है? ( Khutbatul Hajah Juma khutba Hindi ) 

Table Of Contents hide

Khutbatul Hajah Juma khutba Hindi

ख़ुत्बा अल हजाह “خطبۃ الحاجہ” (Khutbat al-Haajah) यानी ज़रूरत का खाश ख़ुत्बा एक मुक़द्दस और ब-बरकत शुरुआत है, जिसे रसूल अल्लाह ﷺ अपनी तक़रीर, निकाह, जुमा ख़ुत्बा या किसी अहम एलान से पहले पढ़ा करते थे।

इस ख़ुत्बे का मक़सद अल्लाह की हम्द-ओ-सना (तारीफ़), मदद की दरख़्वास्त और अपने आमाल की इस्लाह करना होता है। इसमें अल्लाह से पनाह माँगी जाती है – अपने नफ़्स की बुराई और गुनाहों के असर से। साथ ही तौहीद (एक अल्लाह की इबादत) और रिसालत (हुज़ूर ﷺ की नबूवत) की गवाही दी जाती है।

ये ख़ुत्बा,  सुनने वाले को अल्लाह की याद और तौहीद की बुनियाद पर तैयार करता है ताकि कोई भी अमल या एलान ख़ालिस अल्लाह के लिए हो।

ख़ुत्बा अल हजाह की शुरुआत ( Khutbatul Hajah Juma khutba Hindi )

ख़ुत्बा अल हजाह “خطبۃ الحاجہ” (Khutbat al-Haajah) की शुरुआत हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद ﷺ ने फ़रमाई।

हदीस की किताबों जैसे सहीह मुस्लिम, अबू दाऊद, निसाई, वग़ैरह में कई सहाबा (जैसे हज़रत इब्ने मसऊद रज़ि. और हज़रत जाबिर रज़ि.) से रिवायत है कि हुज़ूर ﷺ तक़रीबन हर अहम तक़रीर या निकाह से पहले ये ख़ुत्बा पढ़ते थे।

बड़े-बड़े उलमा जैसे इमाम नववी, इब्न तैमिय्या और इब्न अल-क़य्यिम ने इस ख़ुत्बे की अहमियत पर ज़ोर दिया है और इसे तक़रीर की सही और बरकत भरी शुरुआत बताया है।आज भी बहुत से इस्लामी स्कॉलर, इमाम और निकाह-ख़्वां इसी ख़ुत्बे से शुरुआत करते हैं ताकि अल्लाह की रहमत और हिदायत साथ हो।

ख़ुत्बा अल हजाह के 2 वाक़्यात ( Khutbatul Hajah Juma khutba Hindi )

1. रसूलुल्लाह ﷺ ने सबसे पहले दीन की दावत के लिए , बनी हाशिम यानि आपके रिस्तेदारो को खाने पर बुलाया था , अबू लहब की साजिश और लोगो को जाने से रोकने के लिए आपने खुत्बातुल हजाह का कलाम शुरू किया । आपके मुबारक लबों से ये खुत्बा सुन्ना , इतना असरदार था की अरब के कबीलो की बड़ी तादात , इसे सुनकर ही दीन में शामिल हुई। यही वजह थी , मक्का के क़ुरैश इसे कोई खाश जादू समझते थे , आज इसे जुमा के खुत्बा में पढ़ा जाता है ।

2. हज़रते दिमाद अल अज़दी रदिअल्लाहु ताला अन्हो , जब मक्का की उस हस्ती को देखने निकले , जिन्हे क़ुरैश जादूगर पुकार रहे थे । तोह आपको बताया गया कि आप अपने कानो में रुई दाल कर जाएँ। मुहम्मद ﷺ  के कलाम में जादू है । पहले तो आप घबरा गए पर आलिम और हकीम होने की वजह से रुई निकाल कर इमाम उल अम्बिया के दीदार किये । पर जब खुत्बा तुल हजाह सुना तोह सच पर लब्बैक कहा। और बिना वक़्त गवाए , दीन कुबूल कर लिया । 

ख़ुत्बा अल हजाह अरबी में ( Khutbatul Hajah Juma khutba Hindi )

إِنَّ الْحَمْدَ لِلَّهِ، نَحْمَدُهُ، وَنَسْتَعِينُهُ، وَنَسْتَغْفِرُهُ،
وَنَعُوذُ بِاللَّهِ مِنْ شُرُورِ أَنْفُسِنَا وَمِنْ سَيِّئَاتِ أَعْمَالِنَا،
مَنْ يَهْدِهِ اللَّهُ فَلَا مُضِلَّ لَهُ، وَمَنْ يُضْلِلْ فَلَا هَادِيَ لَهُ،
وَأَشْهَدُ أَنْ لَا إِلٰهَ إِلَّا اللَّهُ وَحْدَهُ لَا شَرِيكَ لَهُ،
وَأَشْهَدُ أَنَّ مُحَمَّدًا عَبْدُهُ وَرَسُولُهُ۔

ख़ुत्बा अल हजाह हिंदी में ( Khutbatul Hajah Juma khutba Hindi )

इन्नल-हम्द लिल्लाह, नहमदुहू, व नस्तईनुहू, व नस्तग़फिरुहू,
व नऊज़ु बिल्लाहि मिं शुรูरी अंफुसिना व मिं सैय्यिआति आ’मालिना।
मन यहदिहिल्लाहु फ़ला मुदिल्ल लह, व मन युद्लिल फ़ला हादी लह।
व अशहदु अल्ला इलााहा इल्लल्लाहु वह्दहू ला शरीक लह।
व अशहदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुह।

ख़ुत्बा अल हजाह इंग्लिश में ( Khutbatul Hajah Juma khutba Hindi )

Innal-hamda lillaah, nahmaduhu, wa nasta’eenuhu, wa nastaghfiruhu,
wa na’oodhu billaahi min shuroori anfusinaa wa min sayyi’ati a’maalinaa.
Man yahdihillaahu falaa mudhilla lah, wa man yudhlil falaa haadiya lah.
Wa ash-hadu an laa ilaaha illallaah, wahdahu laa shareeka lah.
Wa ash-hadu anna Muhammadan ‘abduhoo wa rasooluh.

ख़ुत्बा अल हजाह इंग्लिश तर्जुमा ( Khutbatul Hajah Juma khutba Hindi )

Verily, all praise is for Allah. We praise Him, seek His help, and ask His forgiveness.
We seek refuge in Allah from the evils of ourselves and the bad consequences of our deeds.
Whomever Allah guides, none can misguide; and whomever He misguides, none can guide.
I bear witness that there is no god but Allah, alone, without partners.
And I bear witness that Muhammad is His servant and Messenger.

जज़ाकल्लाह खैर। अल्लाह सुब्हानवताला इस कोशिश में हुई छोटी बड़ी गलती को माफ़ करे  – आमीन ।

होम पेज – https://islamicknowledgehindi.com/

हमारे यूट्यूब पेज को चेक करें ( DoFollow ) – https://www.youtube.com/@DaastanByJafar

ख़ुत्बा अल हजाह रिलेटेड वीडियो –

रसूलुल्लाह स. का ख़ुत्बा जिसे लोगो ने जादू समझा The Khutbat al-Hajah

कानो को बंद करके नबी से मिलने वाले सहाबा Dimad al-Azdi RA

 

 

Leave a Comment