हज में मक़ाम ए मुजदलिफा की अहमियत ( muzdalifah hajj hindi )

हज में मक़ाम ए मुजदलिफा की अहमियत ( muzdalifah hajj hindi )

muzdalifah

 

 

 

 

वादी ए मीना और अराफात के पहाड़ के बीच में मुजदलिफा का खुला मैदान मौजूद है, जहां नौ ( 9 ) ज़ुल हिज्जा ( हज के दूसरे दिन ) सूरज डूबने के बाद हाजी , अराफात से यहां आते है और यही पर रात गुज़ारते है ।  मुजदलिफा में रात गुज़ारना हज का एक अहम् हिस्सा है ।

मुजदलिफा का मैदान, मुहस्सर घाटी से लेकर माज़ामायन पहाड़ी तक फैला हुआ है जिसकी लम्बाई तकरीबन चार किलोमीटर है और कुल 12.25 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है । 

क़ुरआन में मुजदलिफा का जिक्र ( muzdalifah hajj hindi )

अल्लाह सुब्हानवताला ने क़ुरान में सूरह बक़रह में फ़रमाया – ” जब तुम अराफ़ात से लौटो , तो मशरूल हरम में अपने रब को याद करो।”

हज़रते अब्दुल्लाह बिन उमर रदियल्लाहुताला अन्हु से रिवायत है – ये मुक़द्दस जगह “मशरूल हरम” मुजदलिफा का हिस्सा है।

मुजदलिफा में नमाज़ अदा करने का तरीका ( prayers in muzdalifah hajj hindi )

रसूलुल्लाह सल्लाहु अलैहिवसल्लम ने हज अल वदा के दौरान , मगरिब और इशा की नमाज़ मुजदलिफा में ही एक साथ अदा की थी। आप उस जगह पर रुके जहां आज के वक़्त में मस्जिद ए मशअरुल हरम है और फ़रमाया – हालांकि में यहां वुक़ूफ़ अदा कर रहा हूँ , पर तुम मुजदलिफा में कही भी वुक़ूफ़ अदा कर सकते हो ।

वुक़ूफ़ याने मुजदलिफा के मैदान में अराफात से लौटते वक़्त खुले आसमान के नीचे रब को याद कर रात गुज़ारना ।

मुजदलिफा में हज के दौरान मगरिब और इशा की नमाज़ को एक साथ अदा करना वाजिब है , वुक़ूफ़ के वक़्त हाजी , मगरिब और इशा की नमाज़ यहां एक साथ पड़ते है और फिर फज़र की नमाज़ अदा करके वुक़ूफ़ पूरा करते है ।

मुजदलिफा की दीगर मालूमात ( muzdalifah hajj hindi )

मुजदलिफा को रसूलुल्लाह सल्लाहु अलैहिवसल्लम ने जाम यांने लोगो के रुकने की जगह या इकट्ठा होने की जगह पुकारा । हाजी यहां वुक़ूफ़ करते है और यही से मीना जमारात में मौजूद खम्भों में कंकर मारने के लिए कंकर भी चुनते है । हलाकि कंकर कही से भी चुने जा सकते है । 

जज़ाकल्लाह खैर। अल्लाह सुब्हानवताला इस कोशिश में हुई छोटी बड़ी गलती को माफ़ करे  – आमीन ।

होम पेज – https://islamicknowledgehindi.com/

हमारे यूट्यूब पेज को चेक करें ( DoFollow ) – https://www.youtube.com/@DaastanByJafar

Leave a Comment